खाता खुलवाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए भुक्तभोगी ग्राहक ने गिरिडीह एक्सिस बैंक में किया हंगामा
गिरिडीहः
एक्सिस बैंक में कैश क्रैडिट खाता खोलने के नाम पर ठगी के शिकार हुए एक ग्राहक ने गुरुवार को एक्सिस बैंक के गिरिडीह शहर के मुख्य शाखा में जमकर हंगामा किया। लेकिन हालत ऐसे हुए कि ठगी का शिकार अजीत कुमार स्वर्णकार को बैंक के ब्रांच हेड सह प्रबंधक कुमार रवि से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तो ठगी के शिकार ग्राहक अजीत ने बैंक परिसर में खूब हंगामा किया। ठगी का शिकार हुए ग्राहक अजीत ने बैंक प्रबंधक पर भी फरार आरोपी कर्मी के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगा दिया। हंगामा के दौरान यह भी बात सामने आया कि कैश क्रैडिट खाता खोलने के नाम पर एक्सिस बैंक के कई नलिनी मिश्रा ने कईयों को अपने ठगी का शिकार बनाया। वैसे हंगामा के दौरान ब्रांच हेड कुमार रवि ने भी माना कि नलिनी मिश्रा उनके बैंक का ही कर्मी है। लेकिन सीनियर अधिकारियों के कारण कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के अजीत स्वर्णकार ने कुछ दिनों पहले बैंक के कर्मी नलिनी मिश्रा को 30 हजार रुपया कैश क्रैडिट एकांउट खोलने के नाम पर दिया था। अजीत से पैसे लेने के दौरान आरोपी बैंक कर्मी ने भरोषा दिलाया कि उनका खाता जल्द खुल जाएगा। लेकिन काफी दिन बीतनें के बाद जब भुक्तभोगी ग्राहक का खाता नहीं खुला। और बैंक कर्मी नलिनी से कोई संपर्क नहीं हुआ। तो ग्राहक अजीत गुरुवार को बैंक पहुंचे, और जमकर हंगामा किया। इसके बाद भी भुक्तभोगी ग्राहक के मामले में बैंक प्रबंधन ने कोई पहल नहीं किया। इधर भुक्तभोगी ग्राहक ने कहा कि अब वे पूरे मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को देगें। क्योंकि पहले से ही एक केस कोर्ट में चल रहा है।