LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है केंद्र सरकार: पूर्व विधायक

मनरेगा के तहत अधूरी है 19 हजार योजनाएं

गिरिडीह। सरकार के महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों की स्थिति काफी चरमरा गई है। विगत एक माह से काम करने के बावजूद मजदूरों को उनकी आय उनके खाते में नहीं आ रहा है। विकास के 19 हजार योजनाएं मनरेगा के तहत अधूरी है। एक तरफ केंद्र की भाजपा सरकार मनरेगा से मजदूरों को रोजगार देने की बात कहती है तो दूसरी तरफ बेरोजगार मजदूर बाहर के लिए पलायन करने पर मजबूर हैं जो मजदूरों के साथ घोर अन्याय है। उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार यादव अपने आवास बिश्नीटीकर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन में 75 दिन से अधिक बीत गए हैं। लेकिन मोदी सरकार कृषि बिल काला कानून रद्द करने के बजाय देश के पूंजीपतियों के साथ किसानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है जो लोकतंत्र की आजादी पर हमला है।
कहा कि आज क्षेत्र में हत्या, दुष्कर्म, गुंडागर्दी व महंगाई चरम सीमा पर है। लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हो रही है। सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। कहा कि आगामी 14 फरवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons