LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भाई ने दूसरे भाई पर लगाया छीनतई व मारपीट का आरोप

  • राजधनवार से लौटने के क्रम में भाई व उसके दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम

गिरिडीह। गांवा प्रखंड के साख गांव के उदय यादव के साथ तिसरी थाना के फुलवार घाट के जंगल मे बीते रविवार को सगे भाई जितेंद यादव सहित तीन लोगों द्वारा मारपीट कर छीनतई करने का आरोप लगाकर तिसरी थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार रविवार दोपहर को राजधनवार से लौटने के दौरान उदय यादव के साथ बाइक को ओवरटेक कर फुलवार घाटी के पास जंगल मंे सगे भाई जितेंद्र यादव व उनके दोस्त अजय यादव, शंकर साव ने मिलकर जमकर मारपीट किया और पर्स में रखा पांच हजार नगदी, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड सहित कई कागजात छीन कर भाग गया। साथ ही इस बात की चर्चा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

गांव पहुंचकर स्वजनों को बताया। मारपीट से काफी चोट लगी। उदय यादव को न्याय दिलाने उनके पिता रामेश्वर यादव भी थाना साथ में पहुंचे थे। पिता रामेश्वर यादव ने कहा कि दोनों पुत्र मेरा ही है, लेकिन जिसकी गलती है उसे सजा मिलनी चाहिये।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons