LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बिजली की लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने माल्डा बाजार में किया सड़क जाम

  • करीब चार घंटे तक रहा सड़क जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार
  • थाना प्रभारी, सीओ व बिजली विभाग के अधिकारियों के समझाने व आश्वासन के बाद हटा जाम

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के माल्डा बाजार में बिजली की कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण उक्त स्थल पर करीब चार घंटों तक वाहनों का आवागमण पूरी तरह से बाधित रहा। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मौके पर ग्रामीणांे ने बताया कि पिछले दो दिनों से गिरिडीह में लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से लोग परेशान है। ऐसे में लगातार बिजली की कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई बार बिजली विभाग को शिकायत करने के बावजूद बिजली की कटौती बरकरार है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।

इधर सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना की पुलिस दल बल के साथ मोके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के समझाने पर शुरू में तो ग्रामीणो ंने सड़क जाम हटाने से मना कर दिया, लेकिन बाद में गावां थाना प्रभारी, गावां सीओ व बिजली विभाग के कर्मियों के पहुंचने और आश्वाशन देने के बाद सड़क जाम को हटाया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons