LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

कबरीबाद और ओपेनकाॅस्ट से कोयला उत्पादन को लेकर गिरिडीह कोलियरी में हुआ जनसुनवाई, सदर व गांडेय विधायक ने लिया हिस्सा

गिरिडीहः
गिरिडीह के बनियाडीह स्थित सीसीएल के क्लब हाॅउस में शनिवार को कोलियरी ने जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा, सीसीएल के महाप्रबंधक मनोज अग्रवाल, जिप अध्यक्ष राकेश महतो समेत कई शामिल हुए। विधायक समेत अतिथियों का स्वागत सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा परेड की सलामी देकर किया गया। गिरिडीह कोलियरी के जनसुनवाई में सीसीएल के दर्जन भर गांव के ग्रामीण शामिल हुए। तो ग्रामीणों के साथ दोनों विधायक ने भी महाप्रबंधक से कहा कि जितना जल्दी हो, सारे दस्तावेज अपटूडेट कराते हुए कबरीबाद और ओपेनकाॅस्ट खदान को चालू कराएं। क्योंकि बगैर दोनों खदानों के सीसीएल के ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारा नहीं जा सकता। साथ ही कोयला उत्पादन होता है तो सीएसआर फंड भी क्रियान्वित हो पाएगा। सदर और गांडेय विधायकों के राय सामने आने के बाद महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि दोनांे कोलियरी को चालू होने में पांच माह का वक्त लग सकता हे। क्योंकि दोनों को इन्वांयरमेंट क्लियरेंस मिलने के साथ सीटीओ मिलना जरुरी है। और दोनों ही केन्द्र सरकार वन और पर्यावरण मंत्रालय से मिलने की प्रकिया है।

महाप्रबंधक ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि नए ईसी के लिए राज्य सरकार से जितने दस्तावेज मिलने है। उसमें कुछ कमी है उनके मिलने के साथ ही नए ईसी इन्वांयर क्लीयिरेंस और सीटीओ के भी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। वैसे जनसुनवाई के दौरान महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि कबरीबाद खदान से हर साल छह लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय कर प्रदुषण बोर्ड को आवेदन दिया गया है। जबकि ओपेनकाॅस्ट खदान को ही हर साल सात लाख टन उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। लिहाजा, गिरिडीह के दोनों खदानों से निर्धारित लक्ष्य का उत्पादन होता है। तो कोलियरी का घाटा कम हो जाएगा। इस बीच जनसुनवाई में कोलियरी के प्रोजेक्ट मैनेजर, खनन पदाधिकारी सतीश नायक, झाामुमो नेता छक्कन साव, और तेजलाल मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons