LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बीच बांटे गए स्वेटर

  • वार्ड पार्षद ने सेविका और सहायिका को बच्चों के अच्छे से देखभाल करने की दी सलाह

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र की वार्ड नंबर 15 की वार्ड पार्षद गुड़िया देवी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए तीन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। बच्चों को देने के लिए विभाग की ओर से स्वेटर उपलब्ध कराया गया था। इस दौरान बरमसिया की शमशान घाट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 17 अलका देवी नर्सिंग होम के पास स्थित आंगनबाड़ी में 25 एवं भारती लोहानी गली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे के बीच 2-2 स्वेटर का वितरण किया गया।

मौके पर वार्ड पार्षद गुड़िया देवी ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखकर विभाग की ओर से बच्चों को स्वेटर दिया जा रहा है, ताकि बच्चे ठंड में सुरक्षित शिक्षा ग्रहण कर सकें। साथ ही उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से आंगनबाड़ी में आकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही और अभिभावक से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाकर आंगनबाड़ी भेजें। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी की तमाम सेविका एवं सहायिका दीदी से कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण पोषाहार भी समय पर उपलब्ध कराया जाए।

मौके पर सुपरवाइजर किरण देवी, कंचन देवी, भारती लोहानी समेत कई सहायिका उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons