LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गादी श्रीरामपुर पंचायत के सभी रास्तों की स्थिति दयनीय

  • माले नेता राजेश सिन्हा ने कार्यकर्ताओं के संग उक्त मार्ग का लिया जायजा
  • कहा कि मार्ग कापूर्णनिर्माण नही होने पर माले करेगी आंदोलन

फैक्ट्री मालिक इस इलाके में मजदूर का हक मारके, सिर्फ कमाई पर देते है ध्यान,सड़क को तोड़ने का ले रखा है ठेका,मरम्मत की बात से भागते है,ऐसा नहीं होने देगा माले
गिरिडीह। औद्योगिक क्षेत्र के श्रीरामपुर जाने वाले रास्ते की स्थिति काफी दयनीय है। आवागमण में लोगों को भारी फजिहत का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को माले के सोनू रवानी, रंजीत सिंह, मुन्ना साव, राजेश दास की अगुवाई में माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने उक्त मार्ग का निरीक्षण किया।

मौके पर माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड को बने बाईस साल हो गए है। लेकिन हजारों लोगों की आबादी वाले क्षेत्र श्रीरामपुर पंचायत जाने का मार्ग काफी जर्जर हैं। कहा कि उक्त मार्ग को लेकर जहां एक ओर हर व्यक्ति त्रस्त है, वहीं कोई भी जनप्रतिनिधि सुध लेने वाला नही है। प्रतिनिधि इस इलाके में सिर्फ चुनाव में वोट मांगने के लिए आते है। कहा कि भाजपा के शासनकाल में भी जनता छली गई और वर्तमान में झामुमो की सरकार में भी जनता छली जा रही है। कहा कि अक्सर उक्त मार्ग में बड़े वाहनों के खड़े रहने के कारण मार्ग जाम रहता है।
इस दौरान श्री सिन्हा ने जिला प्रशासन से शिघ्र ही उक्त मार्ग के पूर्णनिर्माण की मांग करते हुए कहा कि सड़क का पूर्णनिर्माण नही होने पर माले आंदोलन का बाध्य होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons