LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नक्सली बंदी और गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी ने की बैठक

  • थानेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, चौकसी बढ़ाने की कही बात
  • महिला हिंसा और अपराध से जुड़े मामले को समय पर निपटाने का दिया निर्देश

गिरिडीह। नक्सली बंदी और गणतंत्र दिवस को देखते हुए शुक्रवार को न्यू पुलिस लाईन में गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नक्सली बंदी सहित कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में एसपी ने 22 जनवरी को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के राज्य बंद को लेकर थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 21 जनवरी से ही सरकारी संपत्ति के समीप चाकसी तेज कर दे, सूचना तंत्र मजबूत करें। खास तौर पर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर एसपी द्वारा महत्पूर्ण निर्देश दिया गया। कहा कि जीआरपी के साथ तालमेल कर रेलवे ट्रैक की निगरानी दुरुस्त करें। करीब दो घंटे तक चले बैठक के दौरान एसपी अमित रेणु ने गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर भी चैकसी तेज करने का निर्देश दिया और कहा कि दोनों त्योहार एक ही दिन है। कुछ परेशानी होगी, लेकिन पुलिस व्यवस्था हर पूजा पंडालों में दुरुस्त रहना जरुरी है।

इस दौरान एसपी ने हर थानेदारों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि महिला हिंसा और महिला अपराध से जुड़े हर मामलों को गंभीरता ले और उसे वक्त पर निष्पादित करें। लापरवाही करने वाले थानेदारों को दंडित करने का अल्टीमेटम एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान दिया। क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार यह शिकायतें मिल रही है कि महिला हिंसा से जुड़े मामलों को निपटाने में गिरिडीह के थानेदार लापरवाही कर रहे है।

बैठक में एएसपी हारिश बिन जमां, एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुकेश महतो, मनोज कुमार, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, एसडीपीओ नौशाद आलम समेत कई थानेदार शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons