गुरुवार को गिरिडीह में आएं 16 केस, शहर के सुभाष पब्लिक स्कूल के तीन कर्मी समेत शहर से छह नए मामले
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना का संक्रमण दर उपर-नीचे चल रहा है। बुधवार के बाद दुसरे दिन गुरुवार को जिला में नए केस कम आएं। तो संक्रमण से सात मरीज ठीक हो घर भी लौटे। वैसे राहत इस बात को लेकर है कि संक्रमण से फिलहाल किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना हाल के दिनों में सुनने को मिली है। इसके बाद भी संक्रमण धीरे-धीरे जिले में पांव फैला रहा है। गुरुवार को जिले में 16 नए मामले सामने आएं। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 95 के करीब पहुंच चुका है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो गुरुवार को जिले में आएं 16 नए केस में तीन गांडेय, दो बेंगाबाद, 1 देवरी, एक सदर अस्पताल का स्वास्थ कर्मी के अलावे शहरी क्षेत्र से छह संक्रमित मिले है। इसमंे शहर के सुभाष पब्लिक स्कूल में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। जहां एक साथ तीन लोग कोरोना पाॅजिटीव पाएं गए है। वहीं अन्य संक्रमितों में शहर के मकतपुर रोड से एक, भंडारीडीह से एक, चैताडीह से एक, हडांडीह से एक संक्रमित मिले। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो गुरुवार को 838 सैंपल भेजे गए थे। जिसमें 16 पाॅजिटीव केस सामने आएं। अब स्वास्थ विभाग इनके संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है। तो वैसे संक्रमितों को टेस्टिंग कराने का भी सुझाव दे रहा है।