LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

समारोहपूर्वक मनाई गई श्री श्याम मंदिर का रजत जयंती

भक्ति भाव के साथ की पूजा अर्चना, भजनों पर झुमे भक्त

कोडरमा। शहर के पानी टंकी रेड स्थित सजन खैतान के निवास स्थल पर बने श्याम मंदिर का रजत जयंती मंगलवार की संध्या में मनाई गई। इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया। बाबा श्याम के दरबार को आकर्षण फूलों के सजाया गया एवं बसन्त पंचमी के मौके पर बाबा श्याम की प्रतिमा को केशर दूध दही, गुलाब जल और गंगा जल से स्नान कराया गया। वहीं सवा पाँच घण्टे का अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ।


पूजा अर्चना में यजमान के रूप में मनोज चैधरी व कुसुम चैधरी तथा पूजा अर्चना रमाकांत शर्मा ने कराई। वहीं छप्पन भोग सवामणि का प्रसाद भी भोग लगया गया। संगीतमय कार्यकम्र में जमशेदपुर से आये अनुभव अग्रवाल और केशव अग्रवाल के द्वारा जयकारा है जयकारा है श्याम का जयकारा है तथा श्याम प्रभु का और कीर्तन की है। इस दौरान उन्होंने रात बाबा थाना आज अणो है प्रस्तुत कर श्रद्धालु को खूब झूमाया। वहीं श्याम मित्र मंडल के रवि दाहिमा दन्दू शर्मा के अलावे लड्डू गोपाल राजगढ़िया गोपी कृष्ण अग्रवाल पंकज केशरी ने भजन प्रस्तुत किया। इस दौरान हारे का सहारा जय श्री श्याम गुंजयमान होता रहा।


कार्यक्रम में मंदिर के 25 साल पूरे होने पर बाबा श्याम का डाक टिकिट भी जारी किया गया। जिसका अनावरण समाजसेवी अर्जुन प्रसाद चैधरी एवं सजन खैतान ने किया। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु केडिया, विपुल चैधरी, मनोज पिलानिया, संदीप हिसारिया के अलावे महाबीर खेतान, अनिल अग्रवाल, गोपाल बगड़िया, गोपाल श्राफ, विष्णु खटोर, अरविंद चैधरी, मुन्ना भदानी, अनूप बर्णवाल, परवीन सिंह, प्रदीप केडिया, श्याम चैधरी, एस जायसवाल, अविनाश सेठ, गुड्डू भलोटिया, रघुनंदन अग्रवाल, सुधीर गुटगुटिया, रितेश दुग्गड़, संजय अग्रवाल, विशाल कपीसीमे, रजनीश झा, संजय खेमानी, अर्जुन संघई, संजय बजाज, संतोष लड्ढा, कविता पिलानिया, प्रीति केडिया, रेणु बगेड़िया, काजल गुप्ता, मधु सिंह, कृतिका मोदी आदि उपस्तिथ थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons