LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पीरटांड़ के पंचायत सचिव मो0 मंसूर को एसीबी धनबाद की टीम ने घूस लेते किया गिरफ्तार

कुआं मरम्मति योजना में बील पास करने के बदले लाभूक से की थी तीन हजार घूस की मांग

गिरिडीह। धनबाद एसीबी की टीम ने शनिवार को गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड में बड़ी कारवाई करते हुए पीरटांड़ के पंचायत सचिव मोहम्मद मंसूर को तीन हजार धूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। कारवाई के बाद प्रखंड कार्यलय में अफरा तफ़री मच गई और कई कर्मी वहां से भाग खड़े हुए। एसीबी की कारवाई शनिवार की सुबह करीब 11 बजे हुई। जब एसीबी धनबाद के डीएसपी मुन्नू टुड्डू के नेतृत्व में सीधा प्रखंड कार्यलय घूसे और घूस लेते हुए जनसेवक मोहम्मद मंसूर को पीरटांड़ के खुखरा के गांव निवासी जहांगीर से तीन हजार लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने घूसखोर जनसेवक मोहम्मद मंसूर का हाथ धुलवाया, जिससे उसके हाथ से रंग छुटने के बाद उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गए।

जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव मोहम्मद मंसूर द्वारा खुखरा के जहांगीर से उसके गांव के एक कुएं के मरम्मती की योजना का बुक किए एमभी के आधार पर बिल पास करने के नाम पर तीन हजार की मांग कर रहा था। इस बात की सूचना जहांगीर ने धनबाद एसीबी को दिया। इसके बाद एसीबी की टीम डीएसपी मुन्नू टुड्डू के नेतृत्व में पीरटांड़ प्रखंड कार्यलय पहुंच कर कारवाई में जुट गए और जहांगीर से पंचायत सचिव को देने के लिए अपने तीन हजार दिया। इसके बाद जहांगीर ने जब पंचायत सचिव मोहम्मद मंसूर को तीन हजार दिया, तो टीम के जवानों ने उसे घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। बताया जाता है कि कुंआ मरम्मती की योजना 41 हजार की थी। योजना के इसी राशि के आधार पर बिल पास करने के लिए पंचायत संिचव ने तीन हजार घूस की मांग की थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons