LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गृह मंत्रालय के सचिव सुनील बरनवाल पहुंचे गिरिडीह, जल जीवन मिशन का हाल देख हुए नाराज

  • लाभुक के घर में घटिया सामग्री लगा देख अधिकारियों को लगाई फटकार
  • डीसी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। केंद्र सरकार के एक सौ बारह आकांक्षी जिले में शामिल गिरिडीह में केंद्र सरकार के योजनाओं की जानकारी लेने गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव सुनील बरनवाल गिरिडीह पहुंचे और डीसी समेत अधिकारियो के साथ नीति आयोग की बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव सुनील बरनवाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और केंद्रीय जल आयोग के सदस्य मीना भी शामिल हुए।

बैठक से पूरे केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन योजना के नोडल अधिकारी और सचिव सुनील बरनवाल कई प्रखंड का दौरा किये। सदर प्रखंड के अग्दोनीखुर्द के एक घर में जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण किया, तो देखा की योजना में पीएचईडी के ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया क्वालिटी के सामान लगाए गए है। फिर क्या था, नोडल अधिकारी सुनील बरनवाल ने मौके पर मौजूद पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल को जमकर फटकार लगाया और सारे समानों को बदल कर अच्छे क्वालिटी के सामान लगाने का निर्देश दिया।

इसी तरह जमुआ में जहा रैन हार्वेस्टिंग योजना का जायजा लिया। वहीं सदर प्रखंड के मटरुखा में अमृत सरोवर योजना का हाल भी देखा। सचिव सुनील बरनवाल ने इस दौरान जेएसपीएलएस में महिलाओ के द्वारा कई स्वांलबी की दिशा में किए जा रहे है कार्याे को भी देखा।

प्रखंड में योजनाओं का बेहतर और खराब कार्य के बीच मंगलवार को श्री बरनवाल और जल आयोग के सदस्य मीना ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत अधिकारयों के साथ बैठक की और सचिव ने इस बात पर खुशी जताई की सही मोनेट्रानिंग के कारण आकांक्षी जिले की लिस्ट में शामिल गिरिडीह ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य किया, और अब एक सौ बारह आकांक्षी जिले में शिक्षा विभाग डेल्टा रैंकिंग में 12वें स्थान पर आ चुका है। लेकिन जिले में जल जीवन मिशन योजना का हाल सबसे खराब देखते हुए चिंता जाहिर की। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम समेत कई अधिकारी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons