शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की भक्ति में डूबा गिरिडीह, वाहनों से लेकर फैक्ट्रियों में भक्तों ने किया आह्वान
गिरिडीहः
देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा शुक्रवार को गिरिडीह में भी धूमधाम से हुई। लौह उद्योग के साथ कई प्रतिष्ठानों में शिल्पकार विश्वकर्मा को आह्वान किया गया। तो नगर निगम में भी पूजा-अर्चना को लेकर उत्साह रहा। इस दौरान कई आईटीआई काॅलेजों में छात्रों के साथ शिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने पूजा-अर्चना किया। लेकिन विश्वकर्मा पूजा की सबसे अधिक रौनक औद्योगिक क्षेत्र स्थित टीएमटी व स्पंज फैक्ट्री सलूजा गोल्ड, लाल स्टील, शिवम स्टील कंपनी, टफकाॅन स्टील, मोंगिया स्टील, अतिवीर समूह, गणपति वाॅयर, गौरीशंकर इलेक्ट्रोकाॅस्ट, श्रीवीर टीएमटी, बालमुंकुद स्टील समेत औद्योगिक इलाके के दर्जन भर इकाईयों में भगवान विश्वकर्मा की आर्कषक मूर्ति स्थापित कर उद्योगपतियों ने उनका आह्वान किया। और पूजा-अर्चना की। कमोवेश, इन फैक्ट्रियों में ही भजन-र्कीतन के बीच शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का आह्वान किया गया। तो पूजन स्थल की सजावट भी श्रद्धालुओं के आर्कषण का केन्द्र रहा। वहीं पूजा-अर्चना के बाद इन फैक्ट्रियों में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखी गई।
इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र के डीवीसी के पावर सब स्टेशन के अलावे बिजली बोर्ड के डाड़ीडीह पाॅवर सब स्टेशन में भी मूर्ति स्थापित कर बिजली कामगार यूनियन के कर्मियों ने पूजा-अर्चना किया। और प्रसाद का वितरण किया। इधर बस पड़ाव में भी बस मालिकों ने भगवान विश्वकर्मा का आह्वान करते अपने-अपने यात्री वाहनों का पूजा-अर्चना किया। तो आॅटो चालकों ने भी अपने वाहनों का पूजा-अर्चना किया। मौके पर लोगों ने अपने-अपने वाहनों का भी मंदिरों में पूजा-अर्चना कराते नजर आएं। तो आॅटो पार्टस के दुकानों के साथ गैराजों में भी भगवान विश्वकर्मा की उपासना हुई।