मतगणना को लेकर पूर्व विधायक के आवास पर हुई बैठक, मतगणना को लेकर की समीक्षा
- गिरिडीह से सांसद चौधरी के समर्थन में काफी संख्या में बोकारो जायेंगे भाजपाई
गिरिडीह। गिरिडीह में एनडीए की समीक्षा बैठक रविवार को पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के कार्यालय में हुआ। इस दौरान बैठक में पूर्व विधायक शाहाबादी के साथ आजसू नेता सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, दीपक स्वर्णकार, सुरेश सिन्हा, गोपाल विश्वकर्मा, रामकिशोर साहू, चुनमुन राम, सीताराम वर्मा भी शामिल हुए। बैठक में चार जून को होने वाले मतगणना को लेकर चर्चा की गई। साथ ही मतगणना केन्द्र मेें बैठने वाले भाजपाईयों के अलावे सांसद सीपी चौधरी के समर्थन में काफी संख्या में भाजपाई भी मंगलवार को बोकारो जायेंगे। जो सांसद की जीत के बाद बोकारो में जीत का जुलूस निकालेंगे। बोकारो जाने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से सुविधाएं दी जायेगी।
Please follow and like us: