खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
18 साल पूरा करने वालों का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कही बात
गिरिडीह। खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने धनवार बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, जानकी देवी आर्य कन्या उच्च विद्यालय सहित कई बूथों में जाकर हो रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों का समीक्षा की। साथ ही साथ धनवार बाजार भ्रमण कर कई चैक चैराहों पर लोगों से मिलकर 18 साल पूरा करने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा या नहीं आदि की जानकारी विस्तृत रूप से लिया। वहीं लोगों को 18 साल पूरा करने वालो को हर हाल में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बात कही। इस दौरान एसडीओ ने बीएलओ को कई दिशा निर्देश भी दिया। एसडीओ ने कहा की मतदाता पुनरीक्षण का जो कार्य किया गया है, उसके अंतर्गत जो भी बीएलओ हैं अपने अपने क्षेत्रों में जाकर नाम जोड़ने का, शुद्धिकरण करने का, किसी की मृत्यु हो गया है तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाने आदि कई बिंदुओ पर समीक्षा की जा रही है। मौके पर धनवार सीओ शशिकांत सिंकर, रविन्द्र कुमार मौजुद थे।