LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रविदास महासभा प्रखंड इकाई ने मनाया डाॅ अंबेडकर की 130वी जयंती

बाबा साहब के देश के प्रति अमूल्य योगदान को किया याद

गिरिडीह। बुधवार को सरिया के बड़की सरिया में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिया के वीरेंदर दास तथा संचालन राजेन्द्र दास ने किया।
मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के देश के प्रति अमूल्य योगदान के बारे में सभी ने बारी-बारी से बातों को रखने का कार्य किया साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। मौके भाकपा माले प्रखंड सचिव भोला मंडल, जिम्मी चोरसिया, प्रमोद मंडल, शुभम मिश्रा रविदास महासभा के राजू कुमार दास, बलदेव दास, जगदीश दास, राहुल दास, अमर दास, पुरान दास, बासुदेव दास, घनेस्वर दास आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons