LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रामनवमी जुलूस को ले अखाड़ा कमिटियों की हुई बैठक

  • पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला जायेगा आखाड़ा जुलूस

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित पंचमंदिर पिहरा में रामनवमी पूजन व जुलूस को लेकर अखाड़ा कमिटियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया केशव प्रसाद यादव ने की जबकि संचालन पप्पु यादव ने किया।

बैठक में रामनवमी पूजन व जुलूस को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि पंचमंदिर से पूजन हवन के बाद जुलूस का प्रारम्भ किया जायेगा। अखाड़ा का भ्रमण पूर्व निर्धारित मार्ग से किया जायेगा। अखाड़ा के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए शांति समिति का भी गठन किया गया।

बैठक में योगेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता, रामसहाय प्रसाद यादव, रामदास लाल, राजेन्द्र प्रसाद, अयोध्या प्रसाद यादव, सुरेन्द्र साव, राजो सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, इन्द्रदेव प्रसाद यादव, सुधीर मिस्त्री, नरेश सिंह, महेन्द्र शर्मा, महेन्द्र कुमार, किशनदेव सिंह समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons