LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

  • कोविड जांच हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश
  • एसडीएम मनीष कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण,
  • शत प्रतिशत टीकाकरण करने का दिया निर्देश

कोडरमा। कोरोना का प्रकोप दिनों-दिन थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं कोडरमा जिला प्रशासन इस महामारी से लडने के लिए पूरी तरह लगी हुई है। लोग दूसरे राज्यों से कोरोना के दूसरे फेज के कारण अपने घरों की और रेलमार्ग से लौट रहे हैं। जिसको लेकर आज उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा और अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कोडरमा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे एवं अन्य राज्यों से आ रहे सभी लोगों का कोविड जांच करवाएं। उन्होंने कोविड जांच हेतु लगातार मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया। इस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिये अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच हो इसका ध्यान रखें।

जिले के सभी पंचायतों में टीकाकरण

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कोडरमा प्रखंड के छतरबर और चाराडीह वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने उक्त स्थलों पर किये जा रहे टीकाकरण की व्यवस्थाओं की जानकारी लिये। सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरुप लाभुकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 का टीका लगा रहे लाभार्थियों से बातचीत की और उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सभी लाभार्थियों से कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी आप लोग नियमित मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।

एसडीम समेत अनुमंडल कार्यालय ने कर्मियों ने कराया कोविड जांच

अनुमंडल पदाधिकारी समेत अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मियों ने कोविड जांच करवाया। एसडीएम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सर्दी खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपना जांच अवश्य कराएं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजीत कुमार मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons