LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्षों के साथ अध्यक्ष ने किया बैठक, बूथ कमेटी के गठन का निर्णय

गिरिडीहः
गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बैठक में जिले भर के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी के अध्यक्ष धनजंय सिंह के नेत्तृव में हुए बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा गया कि चुनाव अब नजदीक आ चुका है। ऐसे में बूथ कमेटी का गठन होना बेहद जरुरी है। मौजूद कार्यकर्ताओं से पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष के साथ समवंय बनाकर बूथ कमेटी के गठन पर ध्यान दे। बैठक में समय सीमा के भीतर बूथ कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के नजदीकी देख अब वो खुद भी एक-एक गांव का दौरा करेगें। और हर पंचायत में एक रात रुककर जनता से संवाद किया जाएगा। इस दौरान बैठक में अध्यक्ष ने आने वाले लोस चुनाव को लेकर मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच कई और बातें कही। जिसमंे प्रखंड अध्यक्षों को बूथ कमेटी के गठन का फार्मूला बताया गया। इधर बैठक में महमूद अली खान लड्डु, मनोज राय, सैफूद्दीन, तनवीर, सुलेमान, सद्दाम, रंधीर चाौधरी, शमीम, इम्तियाज, अवधेश राय, मशर इमाम, धोकल दास, पुरुषोतम चाौधरी, कपिल देव और बलराम यादव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons