LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सदर विधायक सोनू ने लिया गिरिडीह के पूजा पंडालो में तैयारियांे का जायजा

नगर थाना प्रभारी ने किया छात्रों के अलग-अलग समूह के साथ बैठक

गिरिडीहः
शहर से लेकर पचंबा इलाके में नवरात्र की तैयारी देखने सोमवार को गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पूरे अमले-जमले के साथ निकले। इस दौरान सदर विधायक सोनू के साथ उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी समेत कई पदाधिकारी और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह शामिल थे। तैयारी का जायजा लेने सबसे पहले सदर विधायक सोनू पचंबा के दुर्गा मंडपो से किया। जहां पूजा समितियों के सदस्यों ने लाईट की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। इसके बाद अधिकारियों के साथ विधायक बोड़ो दुर्गा मंडप, बरमसिया नवयुवक संघ दुर्गा मंडप, अलकापुरी दुर्गा मंडप, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, बीबीसी रोड दुर्गा मंडप, श्री श्री आदि दुर्गा मंडप, बाभनटोली दुर्गा मंडप, सिहोडीह दुर्गा मंडप, चैताली दुर्गा पूजा समिति और रक्षित दुर्गा मंडप समेत दर्जन भर दुर्गा पूजा पंडालों और मंडपो में पहुंचे। जहां पूजा समितियों के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान को तेज करने की मांग के साथ बिजली के वॉयर का एलाईनमेंट पर खास फोकस करने की बात कही गई। पूजा समिति के सदस्यों ने षष्ठी पूजा से ही पूजा पंडालो में पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का मांग किया। जिसे असमाजिक तत्व कोई गलत हरकत नहीं करे। पूजा समिति के सदस्यों के सुझाव के बाद विधायक सोनू ने बिजली विभाग के एसडीओ को बिजली के जर्जर तार का रखरखाव पूजा तक सही तरीके से करने का निर्देश दिया। जबकि उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी को भी निगम क्षेत्र के हर पूजा पंडालो की सफाई पर खास नजर रखने का निर्देश दिया।

इधर कलश स्थापना के साथ शुरु हुए नवरात्र को लेकर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी ने भी तैयारी शुरु कर दिया है। सोमवार को शहर के बड़ा चाौक में फ्लैग मार्च निकाला गया। जबकि नगर थाना में थाना प्रभारी कॉलेज के अलग-अलग समूह के छात्रों के साथ बैठक किया। यह पहला मौका रहा जब त्योहार को लेकर थाना प्रभारी ने छात्रों के अलग-अलग समूह से मुलाकात कर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने का सुझाव दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons