LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बिना एनओसी के लगातार काटे जा रहें है फलदार वृक्ष

  • जानकारी के बाद भी सीओ कर्मचारी भवन निर्माण के संवेदक पर नही कर रहे कार्रवाई

गिरिडीह। एक ओर जहां पर्यावरण के सुधार के लिए सरकार व ग्रामीणों द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किये जा रहे है। वहीं दूसरी ओर सरकारी भवन निर्माण के नाम पर हरे भरे फलदार वृक्षों को संवेदक द्वारा बिना कोई आदेश के काट दिया जा रहा है। एक ऐसा ही मामला गावां प्रखंड कार्यालय परिसर से आया है जहां करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कराए जा रहे कर्मचारी भवन के दौरान संवेदक द्वारा लगातार फलदार और हरे भरे वृक्ष को बिना एनओसी लिए काटा जा रहा है। यहां सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि खबर प्रकाशित करने और अंचलिधकारी के संज्ञान में मामले के आ जाने के बावजूद इस पर कोई रोक नहीं लगी है।

बता दें कि दो दिन पूर्व निर्माणाधीन क्षेत्र में तीन हरे भरे आम के पेड़ को गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में काट दिया गया था। जिसके बाद अंचलाधिकारी ने वृक्ष की कटाई के लिए एनओसी नहीं दिए जाने की बात कही थी। वहीं रविवार को पुनः संवेदक ने दो और हरे भरे फलदार वृक्ष की कटाई कर दी और उसे बेच डाला। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब अंचलाधिकारी के संज्ञान में मामला आ चुका है तो उन्होंने क्यों नहीं वृक्ष की कटाई रोक रहे है और संवेदक के खिलाफ क्यों कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons