समाहरणालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, उपायुक्त समेत 26 लोगों ने किया रक्तसंग्रह
गिरिडीह। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत 26 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस शिविर में उपायुक्त श्री लकड़ा अपने जीवन का 11 वां व गिरिडीह में 9वां रक्तदान है। वहीं अनूप कुमार समेत कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर के दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
वहीं रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि उपायुक्त महोदय के प्रयास से रक्तदान को लेकर अब लोग जागरूक हो रहे हैं। यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में भी रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। राजधनवार, बेंगाबाद व गांडेय समेत अन्य प्रखंडों में लगाये गए शिविर में भी काफी लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आये। हालांकि अभी भी रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां है उसे दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
मौके पर रेडक्रोस के सचिव विवेश जालान, उप चेयरमेन चरनजीत सिंह सलूजा, डॉ शोहेल अख्तर, संत कुमार, मो शोहेल, सुधीर कुमार, रंजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।