गिरिडीह में कोरोना से एक की मौत, मृतक के कोरोना रिपोर्ट को सिविल सर्जन कह बैठे लो-पाॅजिटीव, तो पांच नए केस आएं सामने
बढ़ते संक्रमण को देखकर अब सीएस समेत स्वास्थ विभाग भी नए संक्रमितों के आंकड़े छिपाने में जुटा
गिरिडीहः
तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन के हाथ-पांव तो फूल ही रहे थे। तो वहीं अब गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने संक्रमितों का आंकड़ा ही जारी करना बंद कर दिया। क्योंकि मंगलवार को काफी प्रयास के बाद जहां पांच नए संक्रमितो की जानकारी मिली। तो जिले के महेशमुंडा में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हुआ है। जबकि सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने मृतक के कोरोना रिपोर्ट को लो-पाॅजिटीव बताकर मामले को दबाने का प्रयास करते दिखें। लेकिन अस्पताल प्रबंधन सूत्रों की मानें तो मृतक का सैंपल मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे लिया गया। तो सुबह करीब 11 बजे उसका रिपोर्ट पाॅजिटीव आया। और दोपहर 12 बजे उसकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। अब ये स्पस्ट नहीं हो पाया कि सिविल सर्जन फिलहाल किनके निर्देश पर संक्रमितों के नए आंकड़े जारी करने से इंकार कर रहे है। और जब महेशमुंडा के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई। तो उसके रिपोर्ट को लो-पाॅजिटीव किस आधार पर बता रहे है। क्योंकि पहले सीएस ने स्पस्ट किया कि मृतक की मौत कोरोना से हुआ है। वहीं कुछ देर बाद सिविल सर्जन ने मृतक के रिपोर्ट को लो-पाॅजिटीव बताते हुए कहा कि लो-पाॅजिटीव में किसी की मौत नहीं हो सकता। यही नही देर शाम तक जब जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से संक्रमितों के आंकड़े मांगे गए, तो जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने यह कहकर नए संक्रमितों के आंकड़े देने से इंकार कर दिया कि उन्हें सिविल सर्जन की और से नए संक्रमितों का आंकड़ा बताने का निर्देश नहीं मिला है। लिहाजा, वो आंकड़े स्पस्ट नहीं कर सकते है। बहरहाल, यह तो स्पस्ट है कि अब गिरिडीह स्वास्थ विभाग के अधिकारी और खुद सिविल सर्जन स्तर पर नए आंकड़े को छिपाया जा रहा है। लेकिन सीएस द्वारा संक्रमितों और मौत की वजह को छिपाने का क्या मकसद है। यह फिलहाल सिविल सर्जन ही स्पस्ट कर सकते है। जानकारी के अनुसार मृतक कुरकुरे का थोक कारोबार था। करीब चार दिनों से उसकी तबीयत खराब होने की बात कही जा रही है। मंगलवार को तबीयत अत्यधिक खराब होने के बाद उसे लाने के लिए सदर अस्पताल से एबूलेंस भी भेजा गया था। इधर जिले में पांच नए संक्रमित मिले है। इसमें शहर के अलकापुरी में एक, भंडारीडीह में एक, बरमसिया में एक समेत एक और मरीज शामिल है। नए केस सामने आने के बाद अब स्वास्थ विभाग इनके संपर्क में आएं संक्रमितों की पहचान करने में जुट गया है।