LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नवरात्रा के मौके पर जैन मंदिर में डांडिया का आयोजन

  • भक्ति गानों पर लोगों ने जमकर उठाया डांडिया का लूत्फ

कोडरमा। किशोर आशा जैन पांड्या व सुशील छाबड़ा परिवार के सहयोग से शनिवार को जैन समाज के तत्वाधान में जैन मंदिर के पंडाल में भव्य भक्तिमय डांडिया नाइट और ड्रेसअप कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिस में जज की भूमिका निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन और करिश्मा छाबड़ा उपस्थित थी।
कार्यक्रम का उद्घाटन किशोर जैन पांड्या के सुपुत्र मयंक पांड्या और पुत्रवधू आयुषी पांड्या और समाज के पदाधिकारियों ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया। समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या और उपमंत्री राज छाबड़ा ने संचालन करता जैन बालिका संगठन और लट्टू संजय छाबड़ा की तारीफ की। वहीं झारखंड के जाने माने भजन कलाकार नवीन जैन पांड्या ने अपने भजनों से डांडिया कार्यक्रम में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिलाएं पुरुष बच्चे सभी ने डांडिया कार्यक्रम का भरपूर लूत्फ उठाया और भक्ति रस का आनंद लिया।
इस दौरान बेस्ट डांडिया कपल का अवार्ड बबीता जैन, नवीन जैन को मिला। वहीं बेस्ट ड्रेस मेल का अवार्ड संस्कार जैन को मिला और बेस्ट ड्रेस फीमेल का अवार्ड तेजल जैन को मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons