LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

ईद पर गिरिडीह के कुरैशी मुहल्ला में सजा था मिनी बाजार, पुलिस पहुंची तो देख कर रह गई चकित, दुकानों को कराया बंद, हटाया भीड़

गिरिडीहः
स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के रुप में आंशिक लाॅकडाउन की तिथि बढ़ने के बाद गिरिडीह प्रशासन का सख्ती एक बार फिर शुरु हो गया। शुक्रवार को होने वाले ईद के बाजार को कोरोना महामारी और लाॅकडाउन ने पहले ही प्रभावित कर दिया था। ना किसी लच्छे की दुकान में ही भीड़ दिखा। और ना ही ईत्र की दुकानों में खरीदारी करते लोग नजर आएं। जबकि त्योहार को लेकर लच्छे के कारोबारियों ने काफी अधिक स्टाॅक मंगा रखा था। लेकिन जानलेवा बनते महामारी ने ईद को भी नहीं बख्शा। लिहाजा, पिछले एक सप्ताह से ईद के हर दुकानों में मातम ही पसरा था। तो हर दुकानदार मायूस नजर आएं। तो दुसरी तरफ गुरुवार को डीएसपी संजय राणा के नेत्तृव में नगर थाना पुलिस की सख्ती भी दिखा। ईद की खरीदारी में लोगों की भीड़ ना हो। इसके लिए पुलिस अधिकारी और जवानों की टीम गुरुवार को भी तय वक्त में बाजार बंद कराने निकल पड़ी। इस दौरान अधिकारी जब शहर के बड़ा चाौक, मुस्लिम बाजार होते और शिव मुहल्ला होते हुए कसाई मुहल्ला मोड़ पहुंचे। तो वहां का नजारा ही बेहद खौफनाक था। क्योंकि कसाई मुहल्ला में ईद का बाजार ही सजा हुआ नजर आया। और लोग बेखौफ हो कर खरीदारी करते दिखें।


लिहाजा, इस दृष्य को देख पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए कि आखिर कुरैशी मुहल्ला में इस प्रकार बाजार सजा कैसे, और इतनी भीड़ हुई क्यों। कपड़ा, ईत्र और टोपी के साथ जूते-चप्पल की जितनी दुकानें खुली थी। उन सभी दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई थी। महिलाआंे से लेकर वृद्ध और बच्चें तक एक-दुसरे को धकेल कर खरीदारी करते दिखे। इसके बाद अधिकारियों और जवानों ने पूरे कसाई मुहल्ला में सख्ती करना शुरु किया। एक-एक दुकानों को बंद कराया। दुकान बंद कराते-कराते डीएसपी समेत पुलिस जवान मुहल्ले के मस्जिद तक पहुंच गए। और वहां भी खुले हुए लच्छे समेत अन्य दुकानों को बंद कराया।

हालांकि कसाई मुहल्ला के कुछ युवकों ने इस सख्ती का विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस जवानों की तादाद देख विरोध करने वाले दुबक कर चुप रहना ही उचित समझा। कुरैशी मुहल्ला के सभी दुकानों को बंद कराकर वहां से अधिकारी व जवान निकले। तो भंडारीडीह में लच्छों और टोपी की दुकानें खुली थी। इस दौरान भंडारीडीह के तमाम दुकानों को बंद कराया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons