LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अकांक्षा एजेंसी पर मेहरबान गिरिडीह नगर निगम, तो एजेंसी के अड़ियल रवैये के खिलाफ कर्मियों ने किया हड़ताल

बगैर सर्विस के एजेंसी निगम को थमाता है बिल, चंद दिनों में ही हो जाता है बिल का भुगतान

अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था ठप

गिरिडीहः
सफाई एजेंसी अकांक्षा बेस्ड मैनेजमेंट एक तरफ जहां गिरिडीह नगर निगम के सलाना फंड को चूना लगा रहा है। तो दुसरी तरफ इसी अकांक्षा एजेंसी के कर्मी वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए तरस रहे है। लिहाजा, गुरुवार से भाकपा माले के समर्थन से अकांक्षा एजेंसी के कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दिया। सुबह सात बजे से ही एजेंसी के कर्मियों ने माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा के नेत्तृव में एजेंसी के बस पड़ाव स्थित कार्यालय का मेन गेट बंद किया। तो सफाई कार्य को ठप कर दिया। और एजेंसी के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हड़ताल पर गए कर्मियों ने एजेंसी के प्रबंधन पर आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अकांक्षा द्वारा निगम को बिल थमाने के साथ कुछ ही दिनों में भारी-भरकम फंड का भुगतान कर देता है। एक तरह से अकांक्षा पिछले कई सालों से निगम के फंड को चूना लगा रहा है। इसके बाद भी अधिकारी चुप बैठे है। तो दुसरी तरफ अपने कर्मियों को वेतन और दुसरे सुविधाओं को देने पर एजेंसी टाल-मटोल करता है। जाहिर है कि निगम के पदाधिकारी व अकांक्षा के बीच बड़ी सांठगांठ है। क्योंकि शहर के बगैर सफाई के अकांक्षा को भुगतान हो जाना निगम के अधिकारियों पर सीधे तौर पर सवाल उठाता है। इस दौरान एजेंसी की महिला कर-वसूली कर्मियों ने आरोप लगाते हुए जब एजेंसी सही तरीके से सर्विस दे नहीं सकती है। तो वसूली करने का निर्देश क्यों देती है।
इधर हड़ताल के पहले दिन से ही सफाई से जुड़े एजेंसी के तमाम वाहन कार्यालय परिसर में ही खड़े रह गए। एक भी वाहन शहर समेत निगम इलाके के सफाई के लिए नहीं निकला। और ना ही एजेंसी में कार्यरत सफाई कर्मी ही निकले। मौके पर माले नेताओं के साथ नाराज कर्मियों ने प्रबंधन से वार्ता भी किया। लेकिन अपने अड़ियल रवैये पर कायम प्रबंधन के पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुए। कर्मियों ने प्रबंधन को मांगो का ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें वेतन का भुगतान हर माह के 10 तारीख को करने के साथ एजेंसी के वाहन खराब होने की स्थिति में भी सफाई कर्मियों, चालक समेत अन्य कर्मियों को भुगतान करना, एजेंसी के तमाम कर्मियों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने, अवकाश की सुविधा देने और कंपनी की और से हर कर्मियों को पहचान पत्र देने समेत अन्य मांगे शामिल थी। हड़ताल में एजेंसी के कर्मी इकबाल खान, दिलीप हाड़ी, प्रकाश दास, दिलीप रजवार, रेखा दास, चंदन विश्वकर्मा, प्रमिला कुमारी, तमन्ना प्रवीण समेत कई कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons