नेताजी जयंती पर बंगाली एसोसिएशन ने नन्हें छात्रों के साथ गिरिडीह शहर में निकाला प्रभात फेरी
गिरिडीहः
आजाद-हिंद-फौज के संस्थापक और आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125वें जंयती की धूम शनिवार को भी गिरिडीह में देखने को मिला। शहर के नेताजी चाौक पर सबसे पहले झारखंड-बंगाली एसोसिएशन के बैनर तले शिशु निकेतन के नन्हें छात्र-छात्राएं पहुंचे। अरगाघाट स्थित शिशु निकेतन स्कूल के छात्रों के साथ एसोसिएशन के मधुमय रक्षित, डा. तारक नाथ देव, शैवाल घोष, अरिदंम बोस, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, राणा सांमतो, विश्वजीत घोष, सुदीप मित्रा, सोमनाथ बनर्जी, लालटु चटर्जी समेत अन्य सदस्य सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाल कर नेताजी चाौक पहुंचे। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों के साथ छात्र-छात्राएं उत्साहित हो कर नेताजी का उद्घोष करते नजर आएं। स्कूल का एक छात्र नेताजी के ड्रैसकोड में प्रभातफेरी का नेत्तृव करता दिखा। नेताजी चाौक पर ही एसोसिएशन के सदस्यों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी इस दौरान नेताजी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर एसोसिएशन के वरीय सदस्य डा. तारक नाथ देव ने कहा कि आजादी के महानायक नेताजी सुभाष को किसी वर्ग में बांधना उचित नहीं। बल्कि, नेताजी की जयंती को मनाने के लिए सबों को आगे चाहिए। इसके लिए आत्मचेतना की जरुरत है। इस बीच जयंती समारोह में देबु कुमार, निशित रंजन राय समेत कई मौजूद थे।