बरनवाल सेवा समिति के पदाधिकारियों को कराया गया शपथ ग्रहण
- पदाधिकारियों ने कहा मिल जुलकर समाजहित में करेंगे कार्य
- महिला व युवा कमिटी का भी हुआ गठन
गिरिडीह। शहर के साईं धाम मार्ग स्थित बरनवाल सेवा सदन में बरनवाल सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीते दिनों हुए चुनाव के माध्यम से चुने गये पदाधिकारियों को समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा का शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चुनाव पधाधिकारी इंद्रजीत लाल, लक्ष्मण मोदी, लखन लाल ने महाराजा अहिबरन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।
मौके पर समिति के अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल के नेतृत्व में सात पदाधिकारी और 10 कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। जिसमें अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल के अलावे सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार बरनवाल, प्रवीण बरनवाल, उपसचिव विनोद कुमार, संगठन मंत्री राकेश रंजन, सदस्य रंजीत कुमार बरनवाल, वीरेंद्र लाल, शंभू बरनवाल, विनीत कुमार, संजय मोदी, सत्यदेव लाल, जयप्रकाश बरनवाल, रितेश बरनवाल, अजय बरनवाल एवं संजय मोदी शामिल थे।

इस दौरान संरक्षक में इंद्रजीत लाल, अशोक वर्णवाल, सुरेश बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, विजय लाल बरनवाल को बनाया गया। वहीं महिला समिति के लिए अध्यक्ष ललिता बरनवाल, सचिव कविता बरनवाल एवं कोषाध्यक्ष रेणु बरनवाल, युवक संघ के अध्यक्ष आयुष राज, सचिव अमितेश गौरव, कोषाध्यक्ष नीरज बरनवाल को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने समाज को आगे बढ़ाने एवं समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया। सभी ने कहा कि समाज को मिलकर ओर आगे तक ले जाने का काम करेंगे। साथ ही एक दूसरे के मदद में समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए कार्य करेंगे। मौके पर लक्ष्मण मोदी ने नवगठित समिति को बधाई औ शुभकामनाएं दी।