नवरात्र को लेकर गिरिडीह के पचंबा थाना में हुआ शांति समिति की बैठक
गिरिडीहः
नवरात्र को लेकर मंगलवार को गिरिडीह के पचंबा थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, थाना प्रभारी नीतिश कुमार के अलावे थाना के कई पुलिस पदाधिकारी के साथ समिति के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो बैठक मंे पूजा समितियांे के सदस्य भी शामिल हुए। सदस्यों ने बोड़ो, मोहनपुर और पचंबा दुर्गा स्थान में सप्तमी की शाम से पुलिस बल तैनात करने की बात कहा। साथ ही इलाके में बाईक राईडस पर खास नजर रखने का सुझाव दिया।
सदस्यों से मिले सुझाव के बाद थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने भरोषा दिलाया कि पचंबा थाना पुलिस की नजर सप्तमी पूजा की शाम तीनांे पूजा पंडाल और मंडपो पर रहेगी। अगले चार दिनों तक पचंबा थाना पुलिस पूरे इलाके में गश्ती जारी रखेगी। थाना प्रभारी ने मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारियों से सरकारी गाईड लाईन के अनुसार त्योहार मनाने की अपील किया। और कहा कि आयोजन स्थल में मेला लगाने से परहेज रखना है। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण से भी दूरी बनाएं रखना है। इस दौरान बैठक में भाजपा नेता सदानंद वर्मा, करहरबारी मुखिया मो. नूर, अनवर अंसारी, भाजपा नेत्री प्रेमा तिवारी, पिंटू बरनवाल समेत कई मौजूद थे।