LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कृषि स्नातकों के लिए नाबार्ड की 20 लाख तक की योजना

  • नाबार्ड ने किया एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिज़नेस सेंटर पर कार्यशाला

गिरिडीह। डीडीएम नाबार्ड आशुतोष प्रकाश द्वारा मंगलवार को बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिज़नस सेंटर के अधिष्ठापन से संबन्धित जानकारी साझा की गयी। भारत सरकार की एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिज़नेस सेंटर (एसीएबीसी) योजना को 2002 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र की स्थापना को बढ़ावा देना है।

योजना के अंतर्गत कृषि विषय में इंटर्मीडियट, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक एवं मास्टर डिग्री वाले 18 से 60 वर्ष के लोग हैदराबाद की संस्था मेनेज द्वारा नामित प्रशिक्षण संस्था से मुफ्त मंे ट्रेनिंग लेकर खुद का व्यवसाय शुरू कर उद्यमी बन सकते है। बिज़नेस सेंटर खोलने के लिए सभी बैंक यथा ग्रामीण बैंक, सरकारी बैंक, सहकारी बैंक एवं प्राइवेट बैंक से ऋण की सुविधा उपलब्ध है। योजना के अंदर प्रशिक्षित लाभूक 20-25 लाख तक का ऋण 36 (सामान्य वर्ग) से 44 प्रतिशत (महिला/एससी/एसटी) अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं। आरबीआई के निर्देशानुसार 5 लाख तक के ऋण के लिए गारेंटी की आवश्यकता नहीं है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons