मुस्लिम देश सउदी अरब में फंसे गिरिडीह समेत राज्य के 45 मजदूरों ने हेमंत सरकार से जान बचाने की लगाई गुहार
गिरिडीहः
दलालों के जरिए नौकरी की तलाश में गिरिडीह समेत राज्य के 45 मजदूर मुस्लिम खाड़ी देश सउदी अरब में जान बचाने की गुहार लगा रहे है। हर 10 से 12 दिनों में सउदी अरब में फंसे मजदूर सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर झारखंड सरकार से सुरक्षित वतन वापसी की गुहार लगा रहे है। लेकिन हालात ऐसे है कि पिछले एक महीनें में झारंखंड की हेमंत सरकार ने फंसे मजदूरों के वतन वापसी को लेकर कोई पहल नहीं किया। साल के अंतिम दिन रविवार की शाम एक बार फिर इन मजूदरों ने वीडियो शेयर किया। और गुहार लगाते हुए कहा कि सउदी अरब की प्राईवेट कंपनी का अत्याचार बढ़ता जा रहा है। क्योंकि पहले वेतन देना बंद किया, और फिर भोजन और अब पानी तक मिलना बंद हो गया। सउदी अरब में फंसे इन मजदूरों ने शेयर वीडियो में कहा कि पिछले 11 मई को 45 मजदूर एक दलाल के माध्यम से प्राईवेट कंपनी के ट्रांसमिशन लाईन में काम करने पहुंचे थे। शुरुआती दौर में कंपनी ने इन मजदूरों का वेतन दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद वेतन देना बंद कर दिया। और वेतन मांगने पर एक कमरे में बंद कर दिया गया। बताते चले कि गिरिडीह और बोकारे के 20 मजदूर के साथ हजारीबाग के 25 मजदूर सउदी अरब नौकरी की तलाश करने पहुंचे थे। जहां कंपनी अब इन मजदूरों को कमरे में बंद कर चुकी है।