LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माइक्रोप्लान फॉर स्पेशल आर टीपीसीआर एंटीगन ड्राइव कैम्प का हुआ आयोजन

ठंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ने की संभावना, लोगों को सर्तक रहने कर दी गई सलाह

गिरिडीह। माइक्रोप्लान फॉर स्पेशल आर टीपीसीआर एंटीगन ड्राइव कैम्प के तहत कोविड-19 की जांच रविवार को प्रखण्ड के पोबी, धुरेता, नवडीहा, मिर्जागंज चुंगलो सहित अन्य स्थानों पर किया गया। प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने निरीक्षण के दौरान कोरोना योद्धा चिकित्सा कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ जाती हैं, इसलिए जागरूक और सतर्क रहने के साथ ही कोविड 19 के निर्धारित नियमों का अनुपालन करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर कोविड 19 की जाँच करवाने को प्राथमिकता दे। पोबी में एएनएम मंजू कुमारी ने किट से कोरोना जाँच किये। जमुआ सीएचसी अस्पताल मैनेजमेंट कमिटी सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को जागरूक किये। सहिया संगीता यादव, मो. सिराज, गोपालकृष्ण पाण्डेय, बसंत पासवान मौजूद थे। प्रखण्ड मुख्यालय, पीएचसी जमुआ, दूबे नर्सिंग होम, पीएचसी मिर्जागंज, नवडीहा, एचएससी रेम्बा, करिहारी, मेढ़ों चपरखो, केंदुआ, शहरपुरा में एनटीपीसी आर 117 एन्टिगन 800 जांच किया गया। जिसमें एएनएम, एमपी डब्लू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons