शुल्क माफ करने की मांग को लेकर घाघरा काॅलेज के छात्रों ने बगोदर बीडिओ को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीहः
घाघरा इंटर विज्ञान काॅलेज के छात्रों ने रविवार को बगोदर बीडिओ को आवेदन देकर 12 माह का मासिक शुल्क माफ करने का मांग किया है। बीडिओ को आवेदन देने वाले छात्रों में पंकज कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, जतीन कुमार, विवेक कुमार राणा, शेखर कुमार समेत कई छात्र शामिल है। बीडिओ को दिए आवेदन में इन छात्रों ने कहा कि कोरोना के कारण लागू लाॅकडाउन ने छात्रों के परिवार पर भी आर्थिक चोट किया। आर्थिक परेशानी के कारण छात्रों के लिए फीस देना संभव नहीं है। बगोदर के स्टेडियम में बैठक के छात्रों ने बीडिओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें छात्रों ने कहा कि सारे छात्र घाघरा काॅलेज के है। और अब हालात ऐसे है कि मासिक शुल्क देना छात्रों के लिए फिलहाल संभव नहीं है। बताते चले कि इसे पहले ही छात्रों ने बगोदर विधायक विनोद सिंह को ज्ञापन सौंप कर शुल्क माफ कराने का मांग किया था। वहीं अब छात्रों ने बीडिओ को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने इस दौरान बीडिओ से यह भी कहा कि अगर सात दिसबंर तक फैसला नहीं लिया जाता है तो 9 दिसबंर से छात्रों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु किया जाएगा। इधर बैठक में लालचंद महतो, सुरज साव, आंनद कुमार, नीतीश कुमार समेत कई छात्र मौजूद थे।