LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसएसभीएम स्कूल में हुआ अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

  • मिजिल्स रूबेला से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने पर दिया गया जोर

गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में अभिभावकगण शामिल हुए और स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की और अपनी बातों को रखा। गोष्ठी के दौरान सभी दो मीनट मौन रखकर सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अक्समात निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए आरएसएस के विभाग संघचालक अर्जुन मिष्टकार व प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए बताया कि मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह टीकाकरण पूर्णरूपेण सुरक्षित है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को टीका अवश्य लगाएं। क्योंकि यह टीका पूर्णरूपेण सुरक्षित है। वहीं राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि भारत सरकार के इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। यह एक जानलेवा बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons