LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और एप्टा की हुई बैठक

  • संगठन विस्तार के साथ ही सदस्यता अभियान चलाने पर हुई चर्चा
  • छात्रों पर ट्यूशन पढ़ने के लिए बदाव बनाने वाले सरकारी शिक्षकों के खिलाफ होगी शिकायत

गिरिडीह। चिल्ड्रेन पार्क बरमसिया में एप्टा और कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया गिरिडीह की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में एप्टा एवं सीएफआई के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय संगठन उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष नागेंद्र कुमार एवं संचालन जिला सचिव सूरज नयन ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एप्टा के संरक्षक सह सीएफआई के स्टेट ज्वॉइंट सेक्रेटरी राजेश सिन्हा उपस्थित थे।


बैठक में विशेष रूप से पूरे जिले में संगठन विस्तार को लेकर सदस्यता अभियान चलाये जाने पर चर्चा की गई। साथ ही प्राइवेट शिक्षकों के साथ हुई किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए संगठन हर स्तर पर तत्पर हैं।
कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया संगठन के स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेश सिन्हा ने कहा की प्राइवेट कोचिंग सेंटर और प्राइवेट स्कूल टीचर सब जल्द निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाए संगठन का फायदा होता है श्री सिन्हा ने की सरकारी टीचर स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट को टॉर्चर कर पढ़ाना छोड़ दें। सरकार आपको पैसा ट्यूशन पढ़ाने के लिए नहीं देती है, लिखित शिकायत किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने कहा की जिले में बहुत से सरकारी शिक्षक बच्चों को अपने यहाँ ट्यूशन पढ़ने के लिए जबरन बाध्य करते हैं, ऐसा बिलकुल नहीं चलेगा। ऐसे सरकारी शिक्षको को चिन्हित करके उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। जिला सचिव सूरज नयन ने कहा कि आज से पुरे जिले में प्राइवेट शिक्षको को संगठन से जोड़ने के कार्य का श्रीगणेश किया गया, इसके लिए जिले में सदस्यता अभियान की एक कमिटी बनाई गई है। यह कमिटी पूरे जिले में सभी प्रखंडों का दौरा करेगी और प्रखंड के सभी प्राइवेट शिक्षको को संगठन से जोड़ने का काम करेगी।

बैठक को सफल बनाने में अशोक गुप्ता, चंचल मिश्रा, एमडी वर्मा, रविन्द्र विद्यार्थी, निशांत भास्कर, दीपक श्रीवास्तव, प्रीति भास्कर, आफताब आलम, आलोक मिश्रा, उदय मुर्मू, प्रणव मिश्रा, सादर दुबे, सद्दाम हुसैन, मिंटू कुमार, फिरदौस आलम, अतहर रज़ा, मनदीप कुमार, शशि कुमार वर्मा, रंजन कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, अजय मंडल, सिराज खान, आज़ाद खान, शंकर कुमार, सुबोध वर्मा, आयूब अंसारी, शाहिद अख्तर सहित कई प्राइवेट शिक्षक उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons