ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के आरोपों पर खोली जुबान
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फौरन ही जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दावा आधा-अधूरा है और वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। आज पीएम मोदी ने अपने टेलीविजन भाषण में किसानों के मुद्दों को सुलझाने पर काम करने की बजाये उनके प्रति अपनी चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पश्चिम बंगाल के किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत मदद करने के अपने इरादे का दावा किया। फैक्ट ये है कि वह लोगों को अपने आधे सच से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि तथ्य यह है कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने अभी तक बकाया राशि के 85 हजार करोड़ एक हिस्से तक को भी अभी तक जारी नहीं किया है। इसमें 8 हजार करोड़ का अनपेड जीएसटी बकाया भी शामिल है। गौरतलब है कि अगले साल बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने राज्य की सत्ता से ममता सरकार को हटाने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में भी इसका खास ख्याल रखा।