एलआईसी विकास अधिकारी ने अभिकर्ताओं संग किया बैठक
कोडरमा। भारतीय जीवन बीमा निगम झुमरी तिलैया शाखा के विकास अधिकारी अमर कुमार का यूनिट मीटिंग रविवार को झुमरीतिलैया स्थित रेस्टुरेंट में हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंधक बी बी मंडल उपस्थित थे। मौके पर एमडीआरटी अभिकर्ता नकुल कुमार राणा एवम क्लब मेंबर अभिकर्ता इंद्रदेव यादव एवम रामलाल यादव को सम्मानित भी किया गया।
एलआईसी एजेंट हासिल कर सकता है हर मुकाम
इस दौरान विकास अधिकारी अमर कुमार ने जीवन बीमा के महत्व, नई पालिसी एवम अभिकर्ता बनने के फायदे उपस्थित लोगों को बताया। साथ ही उन्होंने कहा एलआईसी में एजेंट बनकर कोई भी अपनी जिंदगी में हर मुकाम हासिल कर सकता है।
एमडीआरटी बनने का लिया संकल्प
मौके पर टीम के नकुल कुमार राणा ने सीओटी व निम्न अभिकर्ता इंद्रदेव यादव, रामलाल यादव, प्रदीप साव, बीरेंद्र बरनवाल, सहदेव यादव, अशोक सिंह, संतोष प्रजापति, प्रदीप बरनवाल, पंकज चैधरी, बिनोद रजक, सुजीत कुमार, चंदन बरनवाल,अरविंद कुमार, रूपलाल प्रसाद, पवन बरनवाल, बरुन मोदी और संतोष चैधरी ने 2021 में एमडीआरटी बनने का संकल्प लिया।