निगम क्षेत्र के शंशाकबेड़ा में अहले सुबह पहुंचे विधायक सुदिव्य कुमार सोनू
- लोगों की समस्याओं से हुए अवगत, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
- पहले के हालात को किसी भी हालत में नहीं किया जायेगा बर्दास्त: विधायक
गिरिडीह। कोरोना के कम होते खतरे के साथ ही गिरिडीह के झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू लोगों की समस्याओं का हाल जानने निकल पड़े। रविवार को सदर विधायक सोनू सबसे पहले शहरी इलाके के शंशाक बेड़ा पहुंचे और स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। विधायक के साथ नगर निगम के अधिकारी, बिजली बोर्ड सहायक अभियंता सत्तेन्दर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मौके पर स्थानीय लोगों ने मुहल्ले में स्ट्रीट लाइट, जर्जर रोड होने के कारण आवागमन में हो रहे समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। लोगों के बीच से आए समस्या को लेकर आने के बाद विधायक सोनू ने नगर निगम के अधिकारी से तुरंत डीपीआर तैयार कर रोड निर्माण कराने का निर्देश दिया।
साथ ही नगर निगम के अधिकारी को निगम में उपलब्ध स्ट्रीट लाइट को भी वक्त रहते लगाने का निर्देश देते हुए काम को फाईलों तक रखने दबाएं नही रखने का भी अल्टीमेटम दिया। इलाके में लगातार पॉवरकट की समस्या जानने के बाद विधायक सोनू ने बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता को भी अनावश्यक लाइन काटने को लेकर भी फटकार लगाया। विधायक ने अधिकारियों से साफ लहजे में कहा कि जो पहले हालात थे। वो हालात किसी भी हालत में बरदाश्त नही किया जाएगा।