लांयस क्लब आॅफ गिरिडीह जागृति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
खून की कमी को लेकर समाजिक संस्था की और से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर कमी को पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में लांयस क्लब आॅफ गिरिडीह जागृति ने रविवार को सदर अस्पताल स्थित रक्तअधिकोष संस्था में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान शिविर में 15 यूनिट के करीब रक्त संग्रह किया गया। मौके पर संस्था की महिला सदस्याओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करती नजर आई। रक्तदान के बाद संस्था की और से सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच बिस्कूट का भी वितरण किया गया। तो शिविर में जागृति क्लब की शशिकला देवी, मीना गुप्ता, अनिता गुप्ता, संगीता सिंह, संगीता वैशखियार, ज्योति वैशखियार, सुषमा गुप्ता, रश्मि कंधवे समेत कई सदस्यों ने रक्तदान किया। तो मौके पर रेडक्राॅस के मदन लाल विश्वकर्मा भी सदस्याओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे।
Please follow and like us: