LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अनशन पर बैठे आजसू नेताओं का जमुआ बीडिओ व सीओ ने खत्म कराया अनशन

गिरिडीहः
जमुआ थाना से अनाज लदे वाहन को छोड़ने के खिलाफ दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे आजसू नेताओं का अनशन सोमवार को टूटा। बीडिओ विनोद कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार ने अनशन पर बैठे आजसू नेता गौतम सागर राणा, सचिव मो. जावेद को दोनों पदाधिकारियों ने जूस पीलाकर अनशन तोड़वाया। हालांकि इसे पहले बीडिओ के साथ सीओ व चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश दुबे और थाना प्रभारी प्रदीप दास ने अनशन पर बैठे आजसू नेताओं से वार्ता किया। वार्ता के दौरान बीडिओ ने आंदोलनरत आजसू नेताओं को अनाज की कालाबाजारी करने वालों पर हुए केस दर्ज की काॅपी दिया। बीडिओ ने बताया कि एमओ शिवपूजन राम के आवेदन पर वाहन चालक, मालिक और डीलर समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बतातें चले कि बीतें 23 नवंबर को जमुआ के पोबी डीलर अनिल सिन्हा के आवास से 52 पैकेट चावल पिकअप वैन जेएच-12ई-7248 में लोड कर कहीं और भेजा जा रहा था। इसके बाद ग्रामीणों को संदेह होने पर ग्रामीणों ने पोबी मोड़ में अनाज लदे वाहन को जब्त कर जमुआ पुलिस को सौंप दिया था। इस दौरान वाहन चालक ने कबूला था कि अनाज लदे वाहन को डीलर अनिल सिन्हा के घर से लोड कर किसी और स्थान पर पहुंचाने जा रहा था। इस दौरान ग्रामीणों के शिकायत पर जमुआ पुलिस अनाज लदे वाहन को जब्त कर थाना तो ले गई। लेकिन एमओ के इशारे पर उनके थाना पहुंचते ही वाहन को छोड़ भी दिया गया था। कालाबाजारी के लिए जा रहे जब्त वाहन को थाना से छोड़े जाने का मामला उस वक्त गरमाया भी था। इसके आजसू नेताओं ने पुलिस और एमओ पर मिलीभगत का आरोप लगाकर आमरण अनशन पर बैठ गए थे। इस दौरान आजसू नेताओं ने बीतें शनिवार को अनशन शुरु किया। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडिओ और सीओ ने वार्ता करने के साथ तीसरे दिन सोमवार को अनशन भी खत्म कर दिया। वार्ता के क्रम में आजसू नेता दिलमोहम्मद असांरी, मंसूर अंसारी, वासुदेव यादव, रामेशवर यादव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons