LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

आरके महिला कालेज की आईक्यूएसी कमिटी ने किया संगीत प्रतियोगिता आयोजन

  • स्वर सम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
  • प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, स्मृति शर्मा हुई प्रथम
  • आरके महिला कॉलेज की संगीत कार्यशाला काफी समृद्ध: प्राचार्य

गिरिडीह। स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की याद में शुक्रवार को आरके महिला कालेज की आईक्यूएसी कमिटी ने छात्राओं के बीच संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्व. लता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस क्रम में प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, डॉ नीलम वर्मा, प्रो सुशील कुमार राय, प्रभारी प्राचार्य, डॉ निवेदिता चौधरी, प्रो सुनील कुमार, प्रो. रेणुका आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

प्रतियोगिता के दौरान स्क्रीनिंग टेस्ट के पश्चात् पच्चीस छात्राएं फाइनल राउंड में पहुंची। प्रतियोगिता के दौरान फाइनल राउंड में सेमेस्टर तीन की स्मृति शर्मा प्रथम स्थान पर रही। वहीं जीव विज्ञान प्रतिष्ठा सेमेस्टर तीन के अनामिका मिश्रा द्वितीय व हिन्दी प्रतिष्ठा सेमेस्टर एक की अभिलाषा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। इन्हें आईक्यूएसी की ओर से प्रमाण पत्र तथा मोमेंटों दिया गया।

मौके पर प्राचार्य श्री सिन्हा ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय यह स्वीकार करता है कि संगीत के क्षेत्र में आरके महिला कॉलेज की एक पहचान है जिसे आज देखने को मिला। कहा कि कॉलेज का संगीत कार्यशाला काफी समृद्ध है लेकिन शिक्षक नहीं हैं, फिर भी यहाँ की शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशंसनीय हैं जो ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहना चाहिए। वहीं डॉ सान्याल ने कहा कि संगीत मनुष्य को अद्भुत अंतर्निहित शक्ति प्रदान करता है। अतः हर व्यक्ति को इससे प्रेम करना चाहिए। प्रो. सुशील ने कहा कि संगीत में ऐसी शक्ति है कि इसके श्रवण से ही मन मचल उठता है और ऐसा एहसास होता है कि आयु लंबी हो रही है।

निर्णायक मंडली में पूर्व प्राचार्या डॉ० गीता दे, समन्वयक, आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ मधु श्री सेन सान्याल व प्रो. पुरन साव थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की प्रो. रेणुका साव ने की व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुनील कुमार ने किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons