LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डीआरडीए के डायरेक्टर पहुंचे तिसरी प्रखंड, योजनाओं का किया निरीक्षण

  • योजनाओं में गड़बड़ी पाकर जेई को लगाई फटकार
  • एक सप्ताह के अंदर अधूरी योजनाओं व गड़बड़ी को दूर करने का दिया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के धावाटांड, खिजुरी, गजवाकुड़ा डीआरडीए के डायरेक्टर आलोक कुमार ने मोटरसाइकिल से गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री आवास, डोबा, गाय सेड, तालाब आदि योजनाओं का निरीक्षण किए। जिसमंे भारी गड़बड़ी एवं अधूरा पाया गया। जिससे डीआरडीए आलोक कुमार जेई संजय साहू पर भड़क उठे और बोले अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जिला में जब ट्रेनिंग होती है उस समय आप लोगों को क्या क्या सिखाया जाता है प्रशिक्षण लेने के बाद भी इतनी लापरवाही नहीं चलेगी।

जानकारी के अनुसार खिजुरी में प्रधानमंत्री आवास 2019-20 का योजना है जो अभी तक अधूरा है। वहीं खिजुरी में गाय सेड बनाया जा रहा था उसमें 6 पीलर देकर निर्माण किया जा रहा था। गाय सेड को देखकर उन्होंने कहा ये तो घर बनाया जा रहा है यहां तो एक भी गाय नहीं है। वहीं दूसरी जगह डहुवाटांड़ में डोभा निर्माण नाला के बगल में की गई। योजना स्थल पर बोर्ड नही लगा था। श्री कुमार ने कहा डोभा बनाने का उद्देश्य होता है लेकिन देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि डोभा निर्माण से सिर्फ राशि की दुरुपयोग की गई है।

उन्होंने जेई संजय साहू, पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर जिन योजनाओं में गड़बड़ी है या अब तक अधूरा है, उसे अविलंब पूरा किया जाए। अन्यथा सभी के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा 2018 से 2021 तक जो भी योजना में गड़बड़ी एवं अधूरा मिला है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मौके पर बीडीओ संतोष प्रजापति, जेई संजय साहू, कनीय अभियंता राजीव कुमार, अमीर लाल बैठा, सकलदेव यादव आदि कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons