स्कूली बच्चों को दी गई यक्ष्मा की जानकारी
गिरिडीह। विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय माल्डा में वर्ग 8 से वर्ग 12 तक के बच्चों को टीबी के लक्षण व सुधार की जानकारी दी गई। बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक की खांसी वाले व्यक्तियों को जिला के किसी भी सरकारी अस्पताल में जांच करा सकते हैं। जांच में दवा बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा। यक्ष्मा मरीजों को प्रत्येक मरीज को पांच सौ रुपये पोषण राशि दी जाती है। वहीं मरीजों को दवा खिलाने के एवज में एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। इसकी जानकारी एसटीएलएस अजय कुमार भारती के द्वारा दिया गया। साथ में अक्षय मित्र रंजीत कुमार बरनवाल, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार एवं बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल, कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं वार्डेन खुशबू कुमारी शामिल थी।
Please follow and like us: