शहर में आतिशबाजी कर रहे युवकों ने गिरिडीह सीओ के साथ की मारपीट
- नगर थाना पुलिस ने तीन को गिरफ्तार
- पटाखा गाड़ी के नीचे फेकने से मना करने पर हुआ विवाद
गिरिडीह। गिरिडीह के सदर सीओ रविभूषण प्रसाद के साथ आतिशबाजी कर रहे कुछ युवकों ने मारपीट कर दिया। मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने उन युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। तीनों आरोपी युवकों से नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी युवक शराब के नशे में थे। इसी बीच सीओ रविभूसण और उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना हुई। हालांकि वाहन के चालक पांडेय ने घटना का विरोध किया। तो तीनो युवकों ने चालक के साथ भी हाथापाई कर दिया। वहीं दूसरे दिन सदर एसडीएम विशालदीप खलको ने सीओ से पूरे मामले की जानकारी ली।
घटना गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ बजे का बताया जा रहा है। जब सीओ अपने सरकारी वाहन से अपने बेटे के साथ पूजा कर सिहोडीह के समीप अपने सरकारी आवास लोट रहे थे। इसी दौरान जब वाहन शहर के मधुबन वेजिस के समीप पहुंचा। तभी मधुबन वेजिस के शुगर एंड स्पाइस दुकान के समीप आतिसबाजी युवकों ने उनके गाड़ी के पास पटाखा जलाकर फेक दिया। इसी बात को लेकर सीओ ने जब तीनांे युवकों को डांटा तो युवकों ने सीओ के साथ पहले मारपीट किया। फिर जब सीओ का बेटा बीच बचाव के लिए आया तो युवको ने उसके साथ भी मारपीट की। जब चालक बचाने आया तो तीनांे ने उसे भी पीट दिया।
इस दौरान सीओ ने घटना की जानकारी नगर थाना प्रभारी को दिया। तो नाइट ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान तुरंत घटनास्थल पहुंचे और तीनो को गिरफ्तार कर थाना ले गए।