LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जमामो माता मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण मूर्ति की जायेगी स्थापित

  • ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के जमामो माता मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण मूर्ति स्थापित करने को लेकर 9 दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ हेतु गुरुवार को ध्वजारोहण पूजा समिति के द्वारा की गई। जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से समाजसेवी निरंजन राय ने की। ध्वजारोहण के पूर्व भव्य रूप से 18 मोजा के ग्रामीणों ने दुर्गामण्डप प्रांगण से जमामो माता मंदिर तक बड़े धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में दर्जनो ढोल की धुन व जयश्रीराम बजरंगबली की जयकारा से वातावरण गूंज उठा।

मौके पर समाजसेवी निरंजन राय ने कहा कि 26 अप्रैल से 4 मई तक राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। यह यज्ञ आगामी 26 अप्रैल को भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यज्ञ में 9दिनों तक प्रीतिदिन भव्य रूप से भंडारा किया जाएगा। प्रतिदिन दैनिक पूजन और संध्या 7 बजे से भागवत कथा किया जाएगा। इन्होंने कहा 9 दिवसीय भगवत कथा बृंदावन के कृष्णा प्रिया के द्वारा प्रत्येक दिन अलग अलग झांकी,रामलीला,कथा का ज्ञान दिया जाएगा। इस मौके पर रामचंद्र यादव, ब्रमदेव यादव, संत कुमार, बिरेंद्र राय आदि ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons