LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी नेत्र चिकित्सालय में भी बच्चों को दी गई दो बुंद जिंदगी की

  • पल्स पोलिया अभियान को सफल बनाने में रोटरी का रहा है अहम योगदान

गिरिडीह। राष्ट्रिय टीकाकरण दिवस के मौके पर सरकार द्वारा चलाए गये टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रोटरी गिरिडीह द्वारा शहर में पोलियो की दवा के लिये जागरुकता कार्यक्रम के साथ साथ रोटरी नेत्र चिकित्सालय में पोलियो की दवा भी पिलायी गयी। विश्व से पोलियो को हटाने में रोटरी की अहम भुमिका रही है। वहीं रोटरी गिरिडीह भी विगत कई वर्षों से पोलियो को हटाने के लिये रेली के साथ-साथ निरंतर जागरुकता अभियान भी चलती रही है।

सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बच्चे को पोलियो की दवा पिला कर की। उन्होने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी नेत्र चिकित्सालय में पाँच वर्ष तक के आयु के बच्चों के लिये टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां सभी बच्चांे को पोलियो की दवा के साथ-साथ खिलौने भी दिये गये। इस दौरान रोटरी में साप्ताहिक कोविड-19 का टीकाकरण भी किया गया।

कहा कि रोटरी निरंतरं करोना टीकाकरण का कार्यक्रम भी करती आयी है। उक्त मौके पे रोटरीयन विकास बगरिया, विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, सारंग केडिया, अमित गुप्ता, प्रदीप डालमिया, अशोक अगरवाल आदि मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons