पेड़ की टहनी काटने के क्रम में 11 हजार बिजली तार के चपेट में आया वृद्ध, मौत
प्याज के खेत का घेराव करने के लिए तोड़ रहा था टहनी
गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गड़कुरा पंचायत के कटकोको गांव निवासी सोभी यादव सुबह वृक्ष का टहनी काटने के दौरान 11 हजार बिजली तार के चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से वृक्ष पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर तिसरी थाना के सब इंस्पेक्टर दिंदर उरांव और बेले उरांव घटना स्थल पहुच कर बिजली कर्मी महताब अंसारी, मुन्ना विश्वकर्मा और ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ से उतार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर के पास प्याज की खेती लगाया था। उसी का घेराव करने के लिए वृक्ष का टहनी काटा और वह टहनी 11 हजार वाॅल्ट के तार पर गिरने से दो तार आपस में सट गया और वृद्ध उसके चपेट में आ गया। घटना के बाद से उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उसका एक बेटा चितरंजन यादव है जो दिल्ली में रहता है ।
Please follow and like us: