कोडरमा रू घरेलू विवाद में चचेरे भाइयों ने युवक को मारा चाकू, घायल
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के बरसोतियाबर नदी के समीप सोमवार को कुछ लोगों ने कोडरमा थानाक्षेत्र के कोलगरमा निवासी राजकुमार साव को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना में घायल हुए राजकुमार साव को आनन फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना का कारण घरेलु विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजकुमार साव अपनी मोटरसाइकिल से कोडरमा बाजार कुछ सामान लाने जा रहा था। उसी दौरान बरसोतियाबर नदी के समीप टैंकर में सवार तीन लोगों ने नदी के समीप गाड़ी खड़ी कर दी। फिर गाड़ी से निकलकर रामचंद्र साव, संतोष साव व संदीप साव ने उसपर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए। तीनों राजकुमार साव के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर घर मंे भी कई बार झगड़ा होता रहता था। परिजनों ने बताया है कि घर में गाय को घर से बाहर निकाला जा रहा था। उसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर बरसोतियाबर के पास तीनों ने हमला कर राजकुमार को घायल कर दिया। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।