गिरिडीह के घोड़थम्बा में ई टिकट का अवैध कारोबार करने वाले के यहां छापा
16 ई टिकट बरामद, जांच में जूटी पुलिस
कोडरमा। कोडरमा थाना के निरीक्षक प्रभारी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरिडीह जिला अंतर्गत घोड़थम्बा में महबूब चैक के पास रेलवे के ई टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दुकानदार अहमद राजा के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी में कोडरमा के उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह, अंकुर कुमार आरक्षी तारकेश्वर कुमार, सुनील कुमार यादव सभी निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल के अलावे स्थानीय घोड़थम्बा थाना के पुलिस शामिल थे। छापेमारी के दौरान दुकानदार अहमद राजा उम्र 33 वर्ष पिता अब्दुल रउफ, जोलाहाडीह वार्ड नंबर 13 थाना धनवार के लैपटॉप से पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर कुल 16 अदद ई टिकट बरामद हुआ है। जिसका अनुमानित कीमत 27 हजार 460 रूपये पाया गया। छापेमारी के दौरान बरामद सभी टिकट व टिकट काटने वाले उपकरण को जप्त करने के साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर कोडरमा लाया गया। उपरोक्त घटना के बाबत प्राप्त शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट कोडरमा पर मुकदमा अपराध संख्या 53/2020 दिनांक 01.12.2020 यू/एस 143 रेल अधिनियम विरुद्ध अहमद राजा पंजीकृत किया गया तथा जांच का भार उप निरीक्षक अंकुर कुमार को सौपा गया है।