LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के देवरी में चोरी करते रंगेहाथ दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के बेहराडीह गांव में ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगेहाथ चोरी करते दबोचा। और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के हत्थे चढ़े चोरों की पहचान गांव के छोटी तूरी और गोंविद तूरी के रुप में किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बुधवार की अहले सुबह बेहराडीह गांव के कुछ ग्रामीणों के घर चोरी कर समान समेट कर फरार होने की तैयारी में थे। इसी दौरान एक चोर की आहट ने गृहस्वामियों की नींद तोड़ दिया। इसके बाद गृहस्वामी ने हल्ला कर पड़ौसियों को जगाया। और दोनों आरोपियों को दबोचने में स्थानीय लोग सफल रहे। ग्रामीणों के अनुसार बेहराडीह गांव निवासी सुधीर राम के घर की दीवार फांद कर पहले छोटी तूरी और गोंविद तूरी भीतर घुस गया। इस दौरान दोनों ने सुधीर राम के घर के एक कमरे में रखे टीवी चुराने के बाद निकला। और चोरी के टीवी को एक चोर ने अपने घर में रखने के बाद दुबारा लखन तिवारी के घर घुस गया। जहां दोनों आरोपी इमरजेंसी लाईट में समानों को टटोल ही रहे थे, कि एक आरोपी की आहट से लखन तिवारी की नींद टूट गई। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग दोनों को दबोच कर देवरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons